अमरावती

पूर्व पार्षद गोंडाणे को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार करने की मांग

शुभांगी खोब्रागडे ने पत्रवार्ता मेें लगाये गंभीर आरोप

अमरावती/दि.29– संजय गांधी नगर के पूर्व पार्षद अजय गोंडाणे पर सागर खोब्रागडे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग घायल सागर खोब्रागडे की पत्नी शुभांगी खोब्रागडे ने एक पत्रवार्ता कर की.
शुभांगी ने मराठी पत्रकार भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि, वह संजय गांधी नगर नं. 2 की निवासी है. उसने घरकुल के लिए पूर्व पार्षद अजय गोंडाणे से अनुरोध किया था. जिस पर अजय गोंडाणे ने 40 हजार रुपए की मांग की थी. लेकिन कई दिन बित जाने के बाद भी उन्हें घरकुल मंजूर नहीं करा दिया. जिस पर 27 मार्च को खोब्रागडे परिवार ने अजय गोंडाणे से घरकुल व दिये हुए पैसों को लेकर पूछा तो गोंडाणे ने सागर खोब्रागडे से गालिगलौच कर उस पर चाकू से वार किये. अजय गोंडाणे के भांजे रोहित कांबले व गोलू कांबले ने भी खोब्रागडे को इटों से मारा. जिसके बाद परिसर के लोगों ने सागर खोब्रागडे को लहुलुहान हालत में इर्विन अस्पताल में दाखिल करवाया. इसके बाद पुलिस ने अजय गोंडाणे की शिकायत पर सागर खोब्रागडे पर धारा 324, 34, 392, 427, 504 के तहत अपराध दर्ज किया. लेकिन सागर खोब्रागडे को चाकू से मारकर लहुलुहान करने वाले अजय गोंडाणे व रोहित कांबले के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर औपचारिक कार्रवाई की. पुलिस ने इस मामले में घायल पर ही गंभीर अपराध दर्ज किये है. इसलिए सागर खोब्रागडे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अजय गोंडाणे पर हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग शुभांगी खोब्रागडे ने की. पत्रवार्ता में माधुरी भालेकर, रंजना खोब्रागडे, भूमिका उके, कोमल खोब्रागडे, सविता हुमने, रुपाली चौरे, ज्योत्स्ना चौरे, प्रतिक्षा डोंगरे आदि उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button