अमरावती/दि.6 – दीपावली पर्व पर लक्ष्मीपूजन के दिन पांच प्रकार के फलों की जरुरत होती है. जिसके चलते शहर में बुधवार को फलों की भारी बिक्री हुई. इतना ही नहीं तो फलों की कीमतों में भी फर्क पडा है. महंगाई की मार से फल भी नहीं छूटे है. ऐसे में पांच फलों को मिलाकर किलोभर करते हुए यह 100-150 रुपए तक बेचे गए.
इतवारा बाजार स्थित एक फल भंडार में देशी के साथ ही विदेशी फल भी बडे पैमाने पर उपलब्ध रहते है. यहां पर देशी कश्मीरी सेब 100-120 रुपए किलो, इंडियन किन्नोरी 160 रुपए, विदेशी न्यूजीलैंड का रोज एपल 280 रुपए किलो तथा रॉयल गाला भी इसी दर पर प्रति किलो बेचा गया. एक फल विक्रेता के अनुसार ग्रीन कीवी तीन पीस वाला बॉक्स 120 रूपए किलो तथा गोल्ड कीवी तीन पीस वाला बॉक्स 150 रुपए किलो के मुताबिक बिक रहा है. आलूबुखारा 400 रुपए किलो, ड्रेगन फ्रुट थाईलैंड 100-120 रुपए पीस, माल्टा आस्ट्रेलिया वाला 200 रुपए किलो, सॉफ्ट पीयरस तथा साऊथ आफ्रीका सॉफ्ट पीयरस 280-300 रुपए किलो की दर से बिक रहा है.
विदेशी फलों की इस श्रृंखला में साऊथ आफ्रीका का मिनी ऑरेंज 300 रुपए किलो, रेड अमेरिकन ग्राप्स 400 से 480 रुपए किलो, ब्लू बेरिस 300 रुपए में 125 ग्राम का पैकेट ऐवा कार्डो फ्रुट मैक्सिको 300 रुपए पीस में बिक रहा है.
सोलापुर का अनार छाया
सोलापुर का अनार 200-240 रुपए किलो बिक रहा है. इस अनार की खूबी यह होती है इसका दाना बडा तथा खाने में अत्यधीक मीठा होता है. पारसी मून यानी हिमाचल अमर फल 240 रुपए किलो, तरबूज में बंगलौर तरबूज 30-40 रुपए किलो पायनपल 60-80 रुपए किलो, मौसंबी 50 से 60 रुपए, पपई तायवान अधिक गावरानी 40-50 रुपए किलो के अलावा हरा नारियल 30 रुपए प्रति पीस के मुताबिक बजार में बिक रहा है.