अमरावती

फसल बीमा का लाभ देने की मांग

वडगांव जिरेवासियों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/ दि.16 – तहसील के वडगांव जिरे में रहने वाले किसानों को अब तक फसल बीमे का लाभ नहीं दिया गया है. इन किसानों को जल्द से जल्द फसल बीमे का लाभ दिलाने की मांग को लेकर वडगांव जिरेवासियों ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि, अतिवृष्टि के चलते वडगांव जिरे के किसानों के खेत की फसल खराब हुई है. जिसके चलते सरकार ने नाउपज के तौर पर 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की रकम प्रभावित किसानों के खाते में जमा कराई है. लेकिन उन किसानों ने जो फसल बीमा निकाला था उस फसल बीमे की रकम अब तक खाते में जमा नहीं की गई है. इसलिए बीमा कंपनियों को जल्द से जल्द किसानों के खाते में फसल बीमे की रकम जमा करने के निर्देश देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय वडगांव जिरे के सरपंच घनश्याम ब्रम्हे, उपसरपंच अरुण भडके, पुलिस पाटील निलिमा मते, विष्णु घोडे, विश्वास धावडे, दुर्गा धावडे, मोरेश्वर लहाबर, गणेश लहाबर, मंजूबाई लहाबर, राजपाल ब्राम्हणे, अमोल रामटेके, अशोक रामटेके, उमेश रामटेके, दिपक लहाबर, मारोती लहाबर, सुनंदाबाई लहाबर, सागर वासनिक, प्रकाश लहाबर, उत्तमराव लहाबर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button