पदभर्ती और 78 कॉलेज के अनुदान की मांग उठाई
दूसरे ही दिन काम से लगे विधायक लिंगाडे
* अध्यापकों का समायोजन भी चाहा
अमरावती/दि.28- स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ. धीरज लिंगाडे ने सोमवार को उच्च सदन में पहली बार कदम रखा. दूसरे ही दिन वे शिक्षक और प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर हल के लिए संबंधित मंत्री से चर्चा करने लगे. उन्होंने मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल से व्यक्तिगत रुप से भेंट कर 78 महाविद्यालय का नवंबर 2001 से प्रलंबित अनुदान का मसला हल करने का अनुरोध किया. इस बारे में महाविद्यालय के कर्मचारी आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे है. विधायक लिंगाडे ने आंदोलनकारियों से भेंट भी की थी. उन्होंने उनका विषय मंत्री महोदय के सामने रखा. उल्लेखनीय है कि प्याज और कपास की कीमतों के मुद्दे पर विधानमंडल की कार्यवाही स्थगित होने पर भी डॉ. लिंगाडे ने मंत्री महोदय से मिलकर समस्याओं के निदान का प्रयास शुरु किया है.
* ग्रंथपाल और शारीरिक शिक्षक भर्ती
लिंगाडे ने अनुदानित वरिष्ठ महाविद्यालय प्राध्यापक संवर्ग शारीरिक शिक्षक और ग्रंथपाल की लंबे अरसे से प्रलंबित पदभर्ती की मांग भी मंत्री महोदय के सामने रखी. महासंघ काफी दिनो सेे इस बारे में मांग कर रहा है. लिंगाडे ने सदन में भी यह मुद्दा उपस्थित किया. उन्होंने आश्वासित प्रगति योजना लागू करने की मांग रखी. उल्लेखनीय है कि विधायक के रुप में लिंगाडे का यह पहला ही सत्र है. बावजूद इसके वे स्नातकों, प्राध्यापकों के मसलात सदन में उपस्थित करने उद्यत हैं.