अमरावती

चना उत्पादक किसानों को प्रति क्विंटल 1 हजार रुपए मदद की मांग

युवक कांग्रेस का जिलाधीश को निवेदन

अमरावती /दि.23- नाफेड की चना खरीदी प्रक्रिया प्रभावित रहने से किसानों का चना विगत 20 दिनों से नाफेड के यार्ड पर खुले में पडा है. अभी तक इस चने की गिनती व खरीदी प्रक्रिया शुरु नहीं हुई. किसानों को 2 से 3 दिनों बाद आने, बारदाना खत्म होने, पोर्टल बंद रहने के जवाब मिल रहे है. किसान वर्ग लगातार नाफेड के केंद्र पर पंहुचकर चना खरीदी का अनुरोध कर रहा है, दूसरी ओर बारिश में फसल खराब होने का डर है. इसलिए सभी चना उत्पादक किसानों को माल नाफेड द्बारा तुरंत खरीदा जाये. अन्यथा चना उत्पादक किसानों को प्रति एकड 1 हजार रुपए मदद देने की मांग युवक कांग्रेस ने जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री से की.
जिले में कुल 26 खरीदी केंद्र है. जहां पर 53 हजार क्विंटल से अधिक चना खरीदी होना बाकी है. चना खरीदी की मियाद 18 जून रहने के बाद भी 2 जून को ही नाफेड का पोर्टल बंद कर दिया गया. जिससे किसानों का माल जस की तस पडा है. इसलिए 3 दिनों के भीतर किसानों का संपूर्ण माल खरीदा जाये. अन्यथा बारिश में भीगा चना जिलाधीश कार्यालय में लाकर उंडेला जाएंगा. यह चेतावनी भी जिलाधीश को दी गई है. निवेदन देते वक्त युवक कांग्रेस के अमित महात्मे, समिर जवंजाल, अनिकेत ढेंगले, किरण महल्ले, वैभव लोथे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button