अमरावती

हिंदू जनजागृति समिति की मांग

प्रदेश में लागू करें लवजिहाद विरोधी कानून

राजकमल चौक पर रणरागिनी का जोरदार आंदोलन
अमरावती -/दि.10 हिंदू जनजागृति समिति प्रणित महिला शाखा रणरागिनी ने आज दोपहर 12 बजे राजकमल चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में बढते लवजिहाद प्रकरणों पर रोकथाम के लिए लवजिहाद विरोधी और धर्मांतरण बंदी कानून लागू करने की मांग की. इस मौके पर सौ. अनुभूती टवलारे का जोरदार संबोधन हुआ. सौ. टवलारे ने कहा कि, धर्मांतरण लोग हिंदू लडकियों को प्रेम जाल में फंसाते हैं. फिर उनसे जबरन धर्मांतरण कराया जाता हैं. धर्मांध युवकों को लवजिहाद के लिए प्रोत्साहन दिये जाने का आरोप सौ. टवलारे ने लगाया और यह भी इल्जाम लगाया कि, लाखों रुपए ऐसे युवकों को दिये जाते हैं.

धर्मांधिकारी समिति की रिपोर्ट
महाराष्ट्र में भी धर्मांतरण बंदी कानून लागू करने के बारे में न्यायमूर्ति चंद्रशेखर धर्माधिकारी की समिति कांग्रेस सरकार ने स्थापित की थी. इस समिति ने 29 नवंबर 2014 को अहवाल दिया था. इस अहवाल को विधानमंडल में रखे जाने की मांग भी समिति ने की हैं. इस समय उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. आंदोलन में नीलेश टवलारे, आनंद डाउ, प्रदीप गर्गे, बालकृष्ण आमले, हिंदू विधीज्ञ परिषद की सौ. प्राजक्ता जामोदे, नितिन व्यास, अभिषेक दिक्षित, तुलसी साधवानी, तुषार भारतीय, जुगल ओझा समग्र, आत्मारामजी पुरसवानी, मयूर जायस्वाल, रत्नाकर चरडे, ओम राणे और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता बडी संख्या में सहभागी हुए.

Related Articles

Back to top button