अमरावती

आईस्क्रिम, कुल्फी, लस्सी, गोला, फालुदा की मांग बढी

शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी दुकानें

* रोज शाम उमडती है लोगों की भीड
अमरावती/दि.27– वर्तमान में मौसम का पारा 42 डिग्री पार हो रहा है, ऐसे में चिलचिलाती तपन से राहत पाने के लिए लोग आईस्क्रिम, कुल्फी, लस्सी, गोला, छांच आदि का इस्तेमाल कर रहे है. जिससे ग्रीष्मकाल में कोल्ड्रिंग्स व आईस्क्रिम वर्गीय वस्तूओं की मांग बढ गई है. विगत 2 वर्ष से कोरोना के कारण लोगों ने ठंडी चीजों की ओर पीठ दिखाई थी. लेकिन अब कोरोना का कहर कम होने से लोग फिर एक बार ठंडी चीजों का लूफ्त उठा रहे है.
ग्रीष्मकाल में आईस्क्रिम, कुल्फी, लस्सी, गोला आदि चीजों का सेवन कर शरीर को ठंडा रखने का प्रयास सभी करते है. अभी अलग-अगल ब्रांड के आईस्क्रिम, कैंडी, कुल्फी व फैमिली पैक को अच्छी डिमांड है. सडक किनारे बिकने वाले मटका कुल्फी, केशर कुल्फी का लोग खुब लुफ्त उठा रहे है. शहर के राजकमल चौक, रेल्वे उडान पुल पर लोगों की भीड देखी जा सकती है. सभी आयु गुट के लोग रात को ठंडी चीजों का लुफ्त उठाने के लिए बाहर निकल रहे है. विभिन्न प्रकार के शेक, लस्सी की दुकानें शहर में जगह-जगह सज गई है. उसी प्रकार भीषण गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए छांच का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button