शोभायात्रा पर हमला करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की मांग
थानेदार पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप
अमरावती/दि.1 – जिले के बोराला में 14 अप्रैल को बौद्ध उपासक-उपासिकाओं ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन किया. लेकिन गांव के कुछ लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को जातिवाचक गालिगलौच कर उन पर हमला करने का प्रयास किया. जिसकी शिकायत खल्लार पुलिस को दी गई. लेकिन अभी तक इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. खल्लार के थानेदार आरोपियों को बचाने में लगे है. जिस पर संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई कर आरोपियों पर बचाने वाले थानेदार का निलंबन करने की मांग रिपाई द्बारा पुलिस अधिक्षक को दिये गये निवेदन में की गई.
आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो आंबेडकरी जनता रास्ते पर उतरकर आंदोलन करेंगे, यह चेतावनी भी निवेदन में दी गई है. निवेदन देते वक्त उमा गावंडे, कैलास मोरे, बंडू चोरपगार, धनराज वानखडे, राजकुमार वरघट, राजु मोहोड, प्रकाश ढोले, बालकृष्ण टिकले, कैलास तेलमोरे, राजेश अंभोरे, जयदेव तायडे आदि उपस्थित थे.