अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – सरकार की उदासीन नीतियों के चलते अनुसूचित जाती के बंधुओं को खावटी अनुदान से वंचित रहना पड रहा है. अनुदान तत्काल वितरीत करने की मांग को लेकर भाजपा आदिवासी मोर्चा की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि, बीते 9 सितंबर 2020 में आदिवासी विकास विभाग की ओर से पारित किए गए सरकारी निर्णय के अनुसार अनुसूचित जनजाती के अति पिछडे जनजाती व पारधी, तालकशुदा, विधवा, नरेगा मजदूर, दिहाडी मजदूरी करने वाले लोगों को खावटी अनुदान प्रति परिवार 4 हजार रुपए जिनमें से 2 हजार की रकम बैंक खाते में जमा करने की जानकारी दी गई थी और 2 हजार रुपए में वस्तु खरीदी के रुप में मदद करते समय 12 वस्तुओं का उल्लेख किया गया. लेकिन सरकार की उदासीन नीतियों के चलते बीते 1 वर्ष से अनुसूचित जनजाती के बंधु खावटी अनुदान से वंचित है उन्हें तत्काल अनुदान वितरीत करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपने वालो में पूर्व विधायक प्रभूदास भिलावेकर, रमेश मावसकर, सुखदेव पवार, मनीष आत्राम, निकिता राजे मौजूद थे.