अमरावती

मुस्लीम समाज को तत्काल प्रॉपर्टी कार्ड देने की मांग

झोपडपट्टी इलाके में मुस्लीम समाज प्रापॅर्टी कार्ड से वंचित

* प्रापर्टी कार्ड के लिए जनजागृती आंदोलन- संजय आठवले
अमरावती/दि.3– प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मुस्लीम समुदाय को दिया जाए मनपा की ओर से विशेष रुप से मुस्लीम परिवार का सर्व्हे किया जाना जरुरी है और उन्हे प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण युध्दस्तरपर करने की मांग शेकडो मुस्लीम परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती मोर्चा के शहर जिल्हा उपाध्यक्ष संजय आठवले के नेतृत्व में कि गई है.
बिच्छु टेकडी, बडाली, अंध विद्यालय, गजानन नगर, चपराशीपुरा, विटा भट्टी परिसर में बडे पैमानेपर मुस्लीम समुदाय प्रॉपर्टी कार्ड से वंचित है गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यथीत करने वाला मुस्लिम समुदाय हैरान और परेशान है. मुस्लीम समुदाय को उनका हक देकर उन्हे प्रॉपर्टी कार्ड देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिये अमरावती शहर में मुस्लीम समुदाय में जनजागृती करने की योजना बनाना बेहद जरुरी है ऐसी बात भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती मोर्चा के शहर जिल्हा उपाध्यक्ष संजय आठवले इन्होने कही है. झोपडपट्टी इलाके में मुस्लिम समाज का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर बेहाल नजर आता है. उन्हे साधन सुविधा उपलब्ध कराना बहोतही जरुरी है प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत मुस्लीम समाज को प्रॉपर्टी कार्ड उपलब्ध कराना मुस्लीम समाज के स्तर को गरीबी रेखा के उपर उठाने के लिये एक मात्र पर्याय है. मुस्लीम समाज को न्याय और उनके अधिकार दिलाने के लिये भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा और अल्पसंख्याक मोर्चा शिघ्रही जनआंदोलन छेडेगा ऐसी चेतावनी शहर जिल्हा उपाध्यक्ष संजय आठवले नेतृत्व में जिल्हाधिकारी और मनपा आयुक्त को दिये गये निवेदन में लिखा है.
भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा शहर जिल्हा उपाध्यक्ष संजय आठवले इनके साथ नंदलाल मोहोकार, राजेश सदांशिव, प्रकाश सरदार, शिराज भाई, मुदस्सीर नजर, शाहेदा परवीन, नाझीया तबस्सुम, नाजनीन सहेर, अंजुम सहेर, सायमा परवीन, नाहीद अंजुम, इसरत जहाँ, रफत जहाँ, निलोफर शमीन, फिरदोस कैसर,सुरैय्या परवीन, अंजुम परवेज, शबनम कौसर, अमरिन फातेमा, सिमा परवीन, इत्यादी मुस्लीम समाज के शेकडो महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button