अमरावतीमहाराष्ट्र

बाजार में रसीले फलों की ग्राहकी बढी

गर्मी की दाहकता बढने से मांग में इजाफा

अमरावती/दि.1– विगत कुछ दिनों से शहर में तापमान बडी तेजी के साथ बढ रहा है और पिछले दो दिनों के दौरान शहर सहित जिले का तापमान 44 डिग्री सेल्सीअस के आसपास रहा. गर्मी का असर बढते ही लोगबाग बाजार में शरीर को ठंडक पहुंचाने वाले रसीले फलों को खरीद रहे है. जिसके चलते तरबूज, खरबूज व नारीयल पानी की मांग में अच्छा-खासा इजाफा होता दिखाई दे रहा है. साथ ही फलों की दुकानों में लोगों की अच्छी-खासी भीडभाड भी दिखाई दे रही है.
ज्ञात रहे कि, निरोगी स्वास्थ हेतु डॉक्टरों द्वारा फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है. जिसके चलते विविध फलों को खाने के साथ-साथ हरे नारीयल का पानी पिने की ओर नागरिको का रुझान अधिक रहता है. फलों का प्रयोग स्वास्थ के लिए हितकारक रहने के चलते पूरे सालभर नागरिकों द्वारा फलों की खरीदी की जाती है. परंतु गर्मी के मौसम दौरान रसीले फलों का सेवन करते हुए शरीर की प्यास बुझाने के साथ-साथ शरीर को ठंडक पहुंचाने का भी काम किया जाता है.
गर्मी का मौसम शुरु होते ही तरबूज व खरबूज जैसे रसीले फलों की मांग बढ जाती है. साथ ही साथ अंगूर, अनार, चिकू, अनानस सहित नारीयल पानी की भी अच्छी-खासी मांग रहती है. इसके अलावा गर्मी के मौसम दौरान रसवंती, फ्रूट ज्युस सेंटर व आईस्क्रिम की दुकानों में भी लोगों की अच्छी-खासी भीड रहती है.

* मांग बढने के बावजूद तरबूज हुआ सस्ता
शरीर के लिए बेहतरीन टॉनिक रहनेवाला तरबूज शरीर को भरपूर प्रमाण में उर्जा व मिनरल्स देता है. शुरुआती दौर में 40 से 50 रुपए प्रति किलो की दर पर बिकनेवाले तरबूज की अब बाजार में जमकर आवक हो रही है. जिसके चलते मांग बढ जाने के बावजूद तरबूज अब महज 15 से 20 रुपए प्रति किलो की दर पर बिक रहा है. जिसके चलते तरबूज की खरीदी हेतु बाजार में अच्छी-खास भीडभाड भी दिखाई दे रही है.

Back to top button