अमरावती

सुरक्षा कर्मियों को न्याय देने की मांग

युवा स्वाभिमान सुरक्षा रक्षक न्याय संगठन ने निवासी जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.7 – सुरक्षा कर्मियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर युवा स्वाभिमान सुरक्षा रक्षक न्याय संगठन की ओर से निवासी जिलाधिकारी के माध्यम से कामगार मंत्री दिलीप वलसे पाटिल को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य में 15 जिले का सुरक्षा रक्षक मंडल एकत्रित कर एक महामंडल तैयार किया जाए. अधिनियम 1981 के अनुसार निजी सुरक्षा कर्मी का उपयोग किया जाता है. जिसमें से निजी शब्द को हटाया जाए, सभी जिला सुरक्षा कर्मियों को खाकी अथवा फौज स्तर की वर्दी दी जाए, सभी जिला सुरक्षा रक्षकों का पीएफ जमा कराया जाए, वेतन की तिथि निर्धारित की जाए, पहचान पत्र दिये जाए, जिन सुरक्षा रक्षक मंडलों में 2 हजार से अधिक सुरक्षा रक्षक कार्यरत है वहां पर दो से तीन निरीक्षक रखे जाए, सभी जिलों में सुरक्षा रक्षक मंडल की भर्ती प्रक्रिया लेकर वेटिंग लिस्ट लगाई जाए, सभी जिले के सुरक्षा रक्षक मंडलों को कर्ज की सुविधा दी जाए, सभी जिले के सुरक्षा कर्मियों को समान वेतन स्लीप दी जाए, सुरक्षा रक्षकों को पेंशन सुविधा लागू की जाए, सभी जिलों के सुरक्षा रक्षकों को आपातकालीन दौर में पुलिस मित्र के तौर पर सेवा करने का मौका उपलब्ध कराने की भी मांग की गई. निवेदन सौंपते समय संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अमित देशे, महाराष्ट्र प्रमुख संगठक पंकज वंजारी, स्वाभिमानी कामगार यूनियन के विलास वाडेकर, सिध्दार्थ बनसोड, ताजदीप वानखडे, अमोल राजुरकर, ईश्वर सहारे, राजेश डोंगरे, सैयद वकार सैयद मुर्तुजा, दिनेश जिरापुरे, संगीता सूर्यवंशी, भारती पडोले, चिमणे ताई, सुरजितसिंग ठाकुर व अन्य सुरक्षा रक्षक मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button