दुष्कर्म पीडि़त युवती के परिवारों को न्याय दिलाने की मांग
अनुसूचित जाति जनजाति संगठन ने पीएम को भेजा निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – यूपी के हाथरस में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी.दुष्कर्म से पीडि़त युवती की मौत होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज अनुसूचित जाति जनजाति संगठन के अखिल भारतीय परिसंघ की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम मोदी को निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया कि दुष्कर्म पीडि़त की मृत्यु होने से परिवार को काफी सदमा पहुंचा है. मृतक के परिवार को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से बेदखल कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. मृतक के परिजनों को ५० लाख रूपये भरपाई व रहने के लिए घर दिया जाए. फास्ट ट्रॅक कोर्ट की स्थापना कर न्यायिक प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए. आरोपियों को फांसी होनी ही चाहिए सहित अन्य मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय एड. एम.एन.चाकोन्द्रे, पीएस खडसे, माणिक तोडसाम, भोजराज माहोरे,सुधीर तायडे, शरद सूर्यवंशी, योगीराज इंगोले, अमोल कटियारमला, आनंद तायडे, आदि उपस्थित थे.