अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – हाल ही में नाथ जोगी समाज के तेजराव सोलंके का शव लावारिस अवस्था में पाया गया था. सोलंके की मृत्यु को लेकर भी अनेक कयास लगाये जा रहे हैं. मृतक के शरीर पर पड़े जख्मों को देखते हुए उसकी हत्या करने की संभावना जताई जा रही है. इसलिए पुलिस स्टेशन उरन में एफ आइआर दर्ज कर उचित जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये, इसके अलावा मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से तत्काल 25 लाख रुपए की मदद देने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय नारायण तांबे, संतोषनाथ गोरे, प्रतिक सौदागरे, हर्षदनाथ ब्रम्हाकुले, डॉ. रेवननाथ अवधूते, प्रशांत अलटकार, अमोल कोयकार, अवधूतनाथ माने, संगीता सोनुले उपस्थित थे.