अमरावती

जमील कॉलोनी में बालवाडी की मांगc

परिसरवासियों ने विधायक सुलभा खोडके को सौंपा निवेदन

अमरावती/ दि.2 –जमील कॉलोनी प्रभागवासियों व्दारा प्रभाग की विविध समस्याओं को लेकर क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके व राकां प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके से सामाजिक कार्यकर्ता नदिममुल्ला के नेतृत्व में चर्चा की. उन्हें पिछले 10 सालों से प्रलंबित नाली की समस्या से अवगत करवाया और इस आशय का निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, पिछले 10 सालों से प्रभाग में नाली की समस्या है और इस इलाके में एक भी बालवाडी नहीं हैं. जिसमें xस्थापित की जाए और प्रलंबित नाली की समस्या का निराकरण किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय अतिक खान सर, मास्टर फिरोज, जहांगीर सर, फईम भाई, सैय्यद साबिर, राजा भाई, अकरम भाई मौजूद थे.

Back to top button