अमरावती

जेतवन डेबू नगर में जलवाहिनी बिछाने की मांग

भूषण बनसोड का कार्यकारी अभियंता को निवेदन

अमरावती/दि.21 – शहर के जेतवन डेबू नगर में पीने के पानी की पाईप-लाईन बिछाने की मांग पूर्व शहर सुधार समिति सभापति भूषण बनसोड ने मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता लोखंडे को सौंपे निवेदन में की.
डेबू नगर यह बस्ती 10 वर्ष पहले बसी है, लेकिन मजीप्रा द्बारा संबंधित क्षेत्र में अब तक पीने के पानी की व्यवस्था नहीं करायी गई. जिससे यहां निवासी लोगों को बोअरिंग के पानी से प्यास बुझानी पड रही है. बरसात में बोअरवेल से दूषित पानी आ रहा है. जिससे नागरिकों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. कई लोगों की सेहत बिगड गई है. इसलिए संबंधित क्षेत्र में जल्द से जल्द मजीप्रा की जलवाहिणी बिछाने की मांग की गई. आगामी 2 महिने के भीतर संबंधित क्षेत्र में जलवाहिणी बिछाने का काम किया जाएगा, ऐसा मजीप्रा अभियंता लोखंडे ने बताया, ऐसी जानकारी भूषण बनसोड ने दी.

Back to top button