अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में मक्का कि मांग बढी

केन्द्र सरकार द्बारा इथेनॉल निर्मिति को बढावा देने पर

मुंबई/ दि. 8-केंन्द्र सरकार व्दारा मक्का से इथेनॉल निमिर्ती को बढावा दिये जाने पर पशु खाद, मुर्गीयों के खाद्य पदार्थ और चारे के लिए मक्का कि मांग बढी है. परिणाम स्वरूप इस साल रब्बी के सीजन में राज्य में मक्का कि बुआई का क्षेत्र 4.84 लाख हेक्टर तक पहुच चुका है. औसतन कि तुलना में 10 लाख 59 हजार 931 हेक्टर मक्का कि बुआई का क्षेत्र बढा है.
पिछले साल मक्का के दाम 30 रू प्रति किलो तक पहुच चुके थे. जिसकी वजह से रब्बी सीजन में देशभर में मक्का कि बुआइ बढी है. कृषि विभाग व्दारा दि गई. जानकारी के अनुसार राज्य में रब्बी सिजन में औसतम बुआई का क्षेत्र 53 लाख 96 हजार 969 हेक्टर है.पिछले साल बुआई का क्षेत्र 57 लाख 80 हजार 999 हेक्टर था. इस बार 64 लाख 56 हजार 900 हेक्टर में बुआई हुई है. रब्बी के सिजन में ज्वारी का बुआई क्षेत्र घटा है. वही तेल बीज की बुआई औसतन 55.66 हजार हेक्टर थी. पिछले वर्ष 72.69 हजार हुई इस बार तेल बीजोें कि बुआई भी घटी है.

Back to top button