अमरावती

17 लाख से अधिक शालेय किताबों की डिमांड

समग्र शिक्षा अभियान से निःशुल्क किताबें

अमरावती/दि.1 – स्कूलों के शुरुआती दौर से ही कोरोना का प्रादूर्भाव होने पर भी नयी किताबों की प्रक्रिया आरंभ की गई है. जिसके तहत जिले से 17 लाख 8 हजार 73 किताबों की डिमांड बालभारती के पास शिक्षा विभाग व्दारा की गई है.
यहां बता दें कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रति वर्ष 1 लीं से 8 वीं तक के छात्रों के लिए निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करायी जाती है. इस बार भी वर्ष 2021-22 के लिए शिक्षा विभाग ने सभी पंचायत समिति की ओर से किताबों की डिमांड की थी. जिसके अनुसार प्राथमिक शिक्षा परिषद की सूचना के तहत जिले का नियोजन कर किताबों की डिमांड बालभारती के पास दर्ज करायी गई. 17 लाख 8 हजार 73 पुस्तकें बालभारती के स्थानीय पाठ्य पुस्तकालय से जिले के विविध तहसीलों में वितरित किये जायेंगे. यह जानकारी प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से दी गई है. यह किताबें जिला परिषद, नगर परिषद व शासकीय अनुदानित स्कूलों के छात्रों को वितरित की जाएगी. मनपा स्कूलों के लिए शालेय किताबों की डिमांड स्वतंत्र रुप से की जाएगी.

तहसील निहाय मंगाई गई किताबें

अमरावती 9940, भातकुली 8118, चांदूर रेल्वे 7816, तिवसा 7845, अचलपुर 23923, चांदूर बाजार 16513, दर्यापुर 13975, वरुड 17083, नांदगांव खंडेश्वर 9703, अंजनगांव सुर्जी 13146, मोर्शी 14214,धामणगांव रेल्वे 25285,चिखलदरा 15331, धामणगांव रेल्वे 9666.

पुरानी किताबों का होगा पुनर्विचार

महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर वर्ष 2020-21 सत्र के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों का पुनः उपयोग कराया जाएगा, इसके लिये शिक्षा विभाग ने किताबें जमा करने को लेकर सूचना दी है. जिसके तहत कक्षा निहाय किताबें जमा की जाएगी.

Related Articles

Back to top button