अमरावती/प्रतिनिधि दि. ८ – 5 लाख रुपए का मुद्रा लोन निकालने के लिए ऑनलाइन सर्चिंग एक व्यक्ति को काफी महंगी पडी. इस व्यक्ति को 1 लाख 84 हजार 780 रुपयों से ठगा गया.
योगेश रामेश्वर चुनारकर (33,जवाहर नगर) यह धोखाधडी हुए व्यक्ति का नाम है. योगेश चुनारकर ने कर्जा निकालने के लिए ऑनलाइन साईट तलाशकर मिले हुए नंबर पर संपर्क किया. संबंधित ने योगेश के 5 लाख रुपए के कर्जे के डिमांड पूर्ण करने की बात कही. उसके बाद 6 अलग अलग मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ चर्चा की. विविध कारण बताकर, विविध चरणों में चुनारकर को एक बैंक का खाता नंबर दिया. उस खाते पर जिस काम के लिए पैेसे भेजने है, उसकी जानकारी दी. अज्ञात व्यक्ति पर विश्वास रखकर चुनारकर ने संबंधितों ेके बैंक खातों पर ऑनलाइन 1 लाख 84 हजार 780 रुपए इतनी रकम भरी. किंतु उनके बैंक खाते में 5 लाख का मुद्रा लोन जमा नहीं हुआ. अपने साथ धोखाधडी होने की शिकायत आखिर उन्होंने सायबर पुलिस थाने में दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.