अमरावती

जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरो की मांग घटी

कोरोना मरीजों की संख्या लगातार हो रही कम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – विगत फरवरी माह से लेकर अब तक का कोरोना ने अपना कहर जारी रखा है. मगर पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन कम होती नजर आ रही है. लेकिन संख्या कम हो या अधिक हो कोरोना मरीजों को लगने वाली ऑक्सीजन का प्रमाण भी कम होता नजर आ रहा है. शुरआती दौर में कोरोना मरीजों को लगाया जाने वाला ऑक्सीजन सिलेंडर पहले हजार से अधिक लगते थे. लेकिन अब पूरे जिले में ५३४ सिलेंडर लग रहे है. जबकि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में इससे पूर्व ४०० से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए जाते थे. मगर अब यह आकडा २३० तक पहुंच चुका है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत दिन ब दिन कम होती जा रही है. इसका कारण यह है कि कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन कम होती जा रही हे. फिलहाल कोरोना की रफ्तार कम है. लेकिन यह जरुरी नहीं की कोरोना जिले से धीरे-धीरे गायब हो रहा है. डॉक्टरों की माने तो जिस व्यक्ति को कोरोना हो चुका है. उसे दोबारा भी कोरोना हो सकता है. अमरावती जिले की आबादी लाखों के घरों में है. इनमें से हजारों की संख्या में ही लोग पॉजीटिव पाए गए है. उनके संपर्क में न जाने कितने लोग आए होंगे ऐसे में कोरोना की संख्या कम होने का कारण जिला प्रशासन, मनपा, पुलिस एवं स्वयं अमरावतीवासी जो खुद का कोरोना से बचाव के लिए ध्यान रख रहे है. मास्क का इस्तेमाल व सैनिटाइजर का इस्तेमाल पहले से ज्यादा करना शुरु कर दिया है. जिसके चलते कोरोना मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है. जो ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड पहले काफी थी अब कम होती जा रही है. यह खबर अमरावतीवासियो के लिए राहत पहुंचाने वाली है.

Related Articles

Back to top button