
अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – हाल ही में दिल्ली पुलिस महकमे में कार्यरत विशिष्ट समुदाय के युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना अंजाम देनेवाले दुराचारियों को कडी सजा दिलाने की मांग को लेकर शहीद टीपू सुलतान सेना की ओर से उपविभागीय अधिकारी तथा सहायक जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया कि, दिल्ली पुलिस महकमे में कार्यरत विशिष्ट समुदाय की युवती के साथ जिस तरह दुष्कर्म किया गया, वह इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना है. यहीं नहीं तो दुराचारियों ने उसकी हत्या भी कर दी. इन दुराचारियों को कडी से कडी सजा देने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय टिपू सुलतान सेना धारणी तहसील अध्यक्ष सलमान खान समद खान, मो. अयाज, साजीद खान, शे. रफीक, साजीद कुरेशी, सुबान कुरेशी, उमेर खान, राजू एसके, मो. तौसीफ, मो. इलियास, अ. शहजाद, फारूक मेमन, शे. साबीर, मोहसीन शेख उपस्थित थे.