अमरावती

शहर में शुध्द जलापूर्ति करने की मांग

मजीप्रा अधिकारियों की कुर्सी पानी की टंकी पर लटकायेंंगे

शिवसैनिकों ने दी कडी चेतावनी
अमरावती- दि.23 शहर के नलों से गंदगीयुक्त मटमैला पानी निकल रहा हेै. जिसके कारण शहरवासियों का स्वास्थ्य खतरे में है. विभिन्न प्रकार की बीमारियां नागरिकों को जकडेगी. इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल शहर में शुध्द जलापूर्ति शुरु की जाए, ऐसा न करने पर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिक्षक अभियंता और कार्यकारी अभियंता की कुर्सियां पानी की टंकी पर लटकायेंगे ऐसी चेतावनी आज शिवसैनिकों ने सौंपे ज्ञापन के माध्यम से दी है.
उन्होंने सौंपे ज्ञापन में कहा कि, शहर के रवि नगर, अंबा विहार, गोपाल नगर, साई नगर, पार्वती नगर, वल्लभ नगर, कुंभारवाडा, महादेव नगर, छाया कॉलोनी परिसर में पिछले कई दिनों से दुषित पानी निकल रहा है. ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, पिछले कई दिनों से अमरावती शहर के पीने के पानी के नल से गंदगीयुक्त मटमैला पानी निकल रहा हेै. वह पानी पीने की वजह से किडनी स्टोन, डायरिया, कॉलरा जैसी गंभीर बिमारियां जकड रही है. उन्होंने बताया कि, हाल ही में धारणी क्षेत्र के दो गांव में भी इसी तरह का पानी पीने की वजह से गांव के लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आये थे. यह मामला पूरीे राज्यभर में गुंजा. अब अमरावती में भी मजीप्रा की लापरवाही की वजह से वहीं स्थिति निर्माण होने जा रही है. मेलघाट जैसी स्थिति अमरावती में निर्माण न होने पाये, इस बात का ध्यान रखते हुए इस गंभीर समस्या पर विशेष ध्यान दें. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो शिवसेना अपनी स्टाइल में आंदोलन करते हुए अधिकारियों की कुर्सी पानी की टंकी पर लटकायेंगे, ऐसी चेतावनी देते समय युवा सेना के जिला समन्वयक राहुल माटोडे, शहर प्रमुख संजय शेटे, सुनील राउत, सुधीर ढोके, रोहित थोरात, राज डाफे, गोकुल पिंपलकर, महेश खोडे, बिट्टू कुकडे, सचिन ठाकरे, सुभाष मसतकर, अंकुश लाटेकर, प्रवीण वाटेकर, सचिन उमक, हिरदे यादव, सतिश धानोरकर समेत अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button