* पेसा समिति के जांबेकर का ऐलान
अमरावती/दि.14– पेसा समन्वय समिति मेलघाट ने सभी रिक्त पदों की पूर्ति करने और इसमें आदिवासी पढे-लिखे नवजवानों को अवसर देने की मांग की है. 4500 पद रिक्त होने का दावा कर संयोजक गंगाराम जांबेकर ने आगामी 3 जनवरी को हरिसाल डिजीटल गांव में चक्काजाम आंदोलन करने का ऐलान किया है. उन्होंने शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर को अपनी 7 मांगों का निवेदन 12 दिसंबर को दे दिया. निवेदन में कहा गया कि पेसा के 17 संवर्ग में सरल सेवा भर्ती होनी चाहिए. इस बारे में कोर्ट के आदेशों का भी जिक्र जांबेकर ने किया है. उनका कहना है कि सभी प्रक्रिया करने के बाद भी मेलघाट में पेसा क्षेत्र की पदभर्ती नहीं होने से सुशिक्षित बेरोजगारों की अपेक्षा भंग हो रही है. उन्होंने आगाह किया कि 3 जनवरी को 13 जिलों के सुशिक्षित बेरोजगार अपने पालकों के साथ अपने-अपने जिलों में चक्काजाम/रास्तारोको आंदोलन करेंगे.