अमरावती

पाकीजा-इकबाल कालोनी में नियमित जलापूर्ति की मांग

क्षेत्र वासियों का मजीप्रा को निवेदन

अमरावती/दि.19– शहर के पश्चिमी क्षेत्र में आबादी बढने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. शासन द्बारा लोगों को न्याय व सुविधा देने में सौतेलापण किया जा रहा है. वर्तमान में क्षेत्र के पाकीजा कालोनी, इकबाल कालोनी में एक दिन आड जलापूर्ति हो रही है. लेकिन रमजान का महीना शुरु रहने से डेली जलापूर्ति की जाए, यह मांग क्षेत्र वासियों ने मजीप्रा को सौंपे निवेदन से की.
क्षेत्र के पाकीजा कालोनी, इकबाल कालोनी, नूर नगर में जलकिल्लत से नागरिक परेशान है. जिसकी कई बार शिकायत दी गई. लेकिन इन शिकायतों का समाधान नहीं किया गया है. इसलिए मजीप्रा के अधिकारी लोगों की परेशानी समझकर लोगों को नियमित पानी दें, यह मांग जावेद खान, इसरार आलम, कलीम चव्हाण, इमरान हुसैन, सलीम खान, इब्राहिम खान, आबीद खान आदि ने की.

Back to top button