कांक्रिटीकरण में बाधा कर रहे पेड व इलेक्ट्रीक पोल का हटाने की मांग
विद्यापीठ शिवसेना शाखा ने लोकनिर्माण विभाग को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि.21– इस समय बियाणी चौक से तपोवन गेट से सडक के कांक्रिटीकरण का काम चल रहा है. जिसका भविष्य की जरुरत को देखते हुए अभी से ही बेहतर व गुणवत्तापूर्ण काम किया जाना जरुरी है. ऐसे में रास्ते का चौडाईकरण करने हेतु सडक के दोनों ओर 7-7 मीटर के दायरे में आने वाले इलेक्ट्रीक खंबे व अनावश्यक पेड को हटा दिया जाना चाहिए और मुख्य सडक का निर्माण करने के साथ ही रास्ते के दोनों ओर फूटपाथ हेतु प्लेविंग ब्लॉक लगाये जाने चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन शिवसेना के विद्यापीठ शाखा द्वारा सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, रास्ते के दोनों ओर रहने वाले अतिक्रमण को हटाकर सडक का चौडाईकरण करते हुए ही कांक्रिटीकरण किया जाये. अन्यथा कांक्रिटीकरण के काम का विरोध करते हुए शिवसेना द्वारा आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपते हुए शिवसेना के विभाग प्रमुख मोहन क्षिरसागर, पूर्व पार्षद स्वाति निस्ताने, शैलेंद्र डहाके, प्रशांत काले, संजय बुंदिले, प्रशांत कुलमेथे, दीपक भोनखडे, वामन धारने, प्रतिक डुकरे, ओम इंगले, राज देशमुख व दिनेश ढगे आदि उपस्थित थे.