बाजार में चावल की बढी डिमांड, दाम में हुई बढोतरी
अमरावती/दि.21-पिछले साल औसतन से कम बारिश से चावल का भारी नुकसान हुआ. जिसके कारण औसतन उत्पादन कम हुआ है. चावल की डिमांड अधिक होने से दाम में भी बढोतरी हुई है. बाजार से कोई भी किस्म के चावल की कीमत 50 रुपए किलो से अधिक है. इसके अलावा कालीमुछ जैसे चावल की 75 से 80 रुपए किलो दाम से बिक्री हो रही है. इस वर्ष औसतन से अधिक बारिश होने से चावल का उत्पादन अच्छा होने की संभावना है. इसलिए नया चावल बाजार में आते ही दाम कम होने की संभावना है.
* 500 रु.दरवृद्धि
दो महीने से सभी प्रकार के चावल की दरें प्रति क्विंटल 500 से 700 रुपए से बढी है. त्यौहारों में चावल की मांग बढी है.
* चावल के दाम प्रति किलो
प्रकार दाम
कालीमुछ 75 से 80
वाडा कोलम 65 से 70
इंद्रायणी 65 से 70
एचएमटी 50 से 55
बासमती 120 से 140
आंबेमोहर 70 से 75
* अमरावती वासियों को पसंद है कोलम
किराणा व्यवसायी हरिभाउ पाटिल ने बताया कि, अमरावती शहर में कोलम और कालीमुद चावल की डिमांड ज्यादा होती है. तथा कुछ नागरिक एचएमटी को भी पसंद करते है.
चावल के दाम स्थिर
फिलहाल चावल के दाम स्थिर है. दिवाली के पश्चात बाजार में नया चावल आएगा. इसके बाद कुछ प्रमाण में दाम कम होने की संभावना है.
-संजय जाजू, अनाज व्यापारी