अमरावती

सडक का काँक्रिटीकरण करने की मांग

विधायक रवि राणा को दिया गया निवेदन

अमरावती/ दि.18 – महादेवखोरी प्रभाग नं.9 की सडक का काँक्रिटीकरण करने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की ओर से विधायक रवि राणा को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, महादेवखोरी प्रभाग क्रमांक 9 में किरण गुप्ता के घर से शोभा यादव के घर तक साल 2019-20 में रास्ते का भूमिपूजन सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के हाथों किया गया, लेकिन अब तक रास्ते का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. इस मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर दो बार निवेदन भी दिया जा चुका है. बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस मार्ग का जल्द ही काँक्रिटीकरण करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय किरण गुप्ता, अंबादास मडावी, संजय कन्नाके, अमोल लोणारे उपस्थित थे.

Back to top button