अमरावती

गोली चलाने वाले आरोपी को कडी सजा देने की मांग

चंद्रशेखर आझाद के काफिले पर हुए हमले का किया निषेध

  • महासचिव मनीष साठे के नेतृत्व में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २७ – बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के प्रचार में गए भीम आर्मी के संस्थापक भाई चंद्रशेख आझाद के काफिले पर हमला कर गोलियां चलाई. इस घटना का निषेध व्यक्त करते हुए भीम आर्मी के महाराष्ट्र मुख्य सचिव मनीष साठे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की. सौंपे ज्ञापन में बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के प्रचार में शामिल होने के लिए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आझाद गए थे. प्रचार रैली पर कुछ मनुवादी विचारधारा के लोगों ने अंधाधुंद गोलिबारी कर दहशत फैलाने का कुटिल प्रयास किया. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए भीम आर्मी जिला यूनिट की ओर से महाराष्ट्र मुख्य महासचिव के नेतृत्व में मांग करते हुए कहा गया हेै कि चंद्रशेख आझाद को स्थायी तौर पर झेड प्लस सुरक्षा प्रदान कर गोलियां चलाने वाले आरोपियों का कडी सजा दी जाए. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय मांग पूरी न होने पर तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी दी. इस समय भीम आर्मी, भारत एकता मिशन के महाराष्ट्र प्रमुख महासचिव तथा विदर्भ प्रभारी मनीष साठे, अमरावती विधासभा अध्यक्ष अर्जुन इंगोले, प्रवीण वाकोडे, दुर्गेश डोईफोडे, नवनीत तंतरपाले, प्रवीण खंडारे, योगेश सूर्यवंशी, सिध्दार्थ गवई, अजय शिरसाट, निलेश जाधव, मुकेश तंबोले, अतुल डाक्रम, राजा संगेले, करण डेंडवाल, कुशल तायडे, खंडू वानखडे, अतुल चौरे, अक्षय पांडे, अक्षय काले, आकाश सावले, उमेश थोरात, सुरेश तायडे, गजानन गवली, आनंद थोरात, अजय रामटेके, नमन खेडकर, धिरज तिवारी, वैभव मिलके, गजानन शेलके, राजदीप खंडारे, प्रेम प्रधान समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button