कडबी बाजार में पुलिस चौकी शुरु करने की मांग
पूर्व उप महापौर का पुलिस आयुक्त से अनुरोध

अमरावती/दि.20– शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार कडबी बाजार परिसर में पुलिस चौकी शुरु करने की मांग आज नगरी की पूर्व उप महापौर कुसूम साहू ने पुलिस आयुक्त आरती सिंह से भेंट कर की. उन्होंने बताया कि, कडबी बाजार में नियोजित पुलिस चौकी स्थल पर तार कम्पाउंड का काम किया गया है तथा जल्द ही यहां पर पेविंग ब्लॉक बिठाये जाएंगे. पुलिस आयुक्त द्बारा संबंधित पुलिस चौकी शुरु करने को लेकर सकारात्मक आश्वासन मिला होने की जानकारी भी कुसूम साहू ने दी.
कडबी बाजार यह परिसर दो अलग-अलग समुदाय के परिसर से जुडा क्षेत्र है. विगत दिनों यहां पर दंगाईयों ने भारी उत्पात मचाया था. इसलिए सुरक्षा के दृष्टी से कडबी बाजार में पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया गया. जिस पर अमंल कर नियोजित पुलिस चौकी स्थल के लिए सुविधाएं करायी जा रही है. लेकिन वर्तमान में फिर एक बार धार्मिक विषय को लेकर माहौल खराब होने का डर है. इसलिए जल्द से जल्द कडबी बाजार क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है.