अमरावतीमुख्य समाचार

धारणी में सत्र न्यायालय शुरु करने की मांग

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजुजी को सांसद नवनीत राणा का निवेदन

अमरावती/ दि.17 – जिले के धारणी तहसील में सत्र न्यायालय शुरु करने की मांग को लेकर हाल ही में सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजुजी को पत्र भेजा है.
निवेदन में बताया गया है कि, धारणी तहसील में 186 गांव आते है और अमरावती मुख्यालय से इनकी दूरी 186 किमी है. इन सभी ग्रामीण इलाकों के लिए फौजदारी क्षेत्र धारणी तहसील है. पुलिस थाना भी धारणी में ही है. धारणी क्षेत्र का सत्र न्यायालय अचलपुर है. धारणी मुख्यालय से अचलपुर की दूर 95 किलोमीटर है. ऐसे में धारणी तहसील के आदिवासियों को अपनी कानूनी काम और न्याय पाने के लिए अचलपुर सत्र न्यायालय जाना पड रहा है, लेकिन यहां जाने के लिए एकमात्र विकल्प रापनि की बस सेवा है, लेकिन यह बस सेवा भी नियमित नहीं रहती है. जिसके चलते धारणी तहसील वकील संघ के अध्यक्ष एड.राजू गोंडाणे, एड.संदीप ठाकुर, एड.राजू जावरकर, एड.अंकित गुप्ता, एड.सुशिल सोनकर, एड.एन.डी.पलसपगार, एड.ब्रदर जोशी कलेली, एड.अर्चना पटेल आदि ने सांसद नवनीत राणा जब मेलघाट दौरे पर थी, उस समय निवेदन दिया था. इस निवेदन की दखल लेकर सांसद नवनीत राणा ने धारणी में सत्र न्यायालय शुरु करने की मांग को लेकर कानून मंत्री किरण रिजुजी को पत्र भेजा है.

 

Related Articles

Back to top button