विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग
उच्च शिक्षा मंत्री व राज्यपाल को निवेदन
अमरावती/ दि.11– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के छात्रोें ने विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग रखी है. संत गाडगेबाबा अमरावती युनिर्वसिटी स्टूडंट के माध्यम से ग्रीष्मकालीन परीक्षा 2022 को लेकर ऑनलाइन सर्वे कराया गया था. इस सर्वे में 22 हजार 417 छात्रों ने हिस्सा लिया. जिसमें 95 प्रतिशत छात्रों ने विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑनलाइन लेने का पक्ष रखा. केवल 5 प्रतिशत छात्र ही ऑफलाइन परीक्षा के पक्ष में है. संबंधित रिपोर्ट राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री उदय सामंत तथा राज्य के राज्यपाल को भेजा गया है. छात्रों की मांग को ध्यान में रखकर विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑफलाइन के स्थान पर ऑनलाइन रुप से लेने की मांग की जा रही है. शिक्षा विभाग इस पर गौर करे ऐसा संत गाडगेबाबा अमरावती युनिर्वसिटी स्टूडंट फोरम के संदीप येवले ने बताया.