अमरावती/दि.२ – तहसील क्षेत्र के वाघोली ग्रामपंचायत परिसर के किसानों ने आज खराब सोयाबीन फसल का सर्वे कर नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर तहसीलदार को निवेदन दिया.
निवेदन में कहा गया कि वाघोली क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में बडे पैमाने पर सोयाबीन बीज की बुआई की है. लेकिन कहीं-कहीं बीज अंकुरित नहीं हुए है. वहीं कुछ पौधों पर फल्लियां भी नहीं लगी है. सोयाबीन के बीज खराब भी पाए गये है. वहीं कुछ जगह पर सोयाबीन की खडी फसले अपने आप सूख रही है. जिससे किसानों को बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसके अलावा मूंग और उडद की फसल खराब होने से किसानों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. इसलिए सभी किसानों ने सोयाबीन, मूंग व उड़द की फसल प्रभावित खेतों का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय सुरेश कांबले, झाबुलाल चव्हाण, रूपराव खंडारे, छाया ठाकुर, दिलीप उगले, बालासाहब उगले,ओंकार ठेले, बाबुलाल चव्हाण, प्रदीप खंडारे,विजय ठाकुर, प्रमोद वघारे, राजकुमार ठाकुर, आशीष भांडे, सरमेश्वर पवार, श्यामा भोसले, कमला भोसले मौजूद थे.