अमरावतीमहाराष्ट्र

खाटू श्याम के लिए ट्रेन की मांग

श्री श्याम लखदातार परिवार ने बावनकुले को दिया निवेदन

अमरावती/दि.31-श्री श्याम लखदातार परिवार ने आज पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को निवेदन देकर अमरावती से रिंगस-रिंगस से अमरावती विशेष ट्रेन चलाने की मांग की. निवेदन में कहा कि, राजस्थान के खाटू में फागुन का बडा मेला रहता है. अमरावती और पश्चिम विदर्भ से भी लाखों की संख्या में श्री श्याम बाबा के भक्त जाते हैं. ऐसे में अमरावती जिले से खाटू के समीप रिंगस स्टेशन हेतु विशेष रेलगाडी चलाई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो. यह ट्रेन 7 मार्च और लौटती यात्रा 12 मार्च को प्रस्तावित करने का विशेष अनुरोध बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले से श्याम भक्तों ने किया. यह भी कहा गया कि, रिंगस से भक्त पैदल खाटू जाकर अपने भगवान श्री श्याम का दर्शन, पूजन करते हैं. निवेदन देते समय श्री श्याम लखदातार परिवार अमरावती के निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, दीपक सम्राट, विजू चादर, राहुल तायवाड़े, संजोग तायवाड़े, विपिन गुप्ता, राजू शर्मा, आकाश, अक्षय, मयंक गोहिल, प्रतीक चुडासमा, सुभाष साहू, साहिल सरवैया, संस्कार गोहिल, मंगेश शर्मा, साहिल गुप्ता, शुभम साहू, शुभम पांडे, कैलाश संगते, राजू बगन, मुकेश संगते, कमलेश संगते, गोकुल संगते, प्रवीण पवार, विक्की बगन, सागर संगते, साहिल संगते, करण खोडे, मयंक भैया छंगणी आदि उपस्थित थे.

Back to top button