नवरात्रि में विविध फलों की डिमांड बढी
स्थानीय फलों सहित ड्रैगन फ्रूट व कीवी बन रही पसंद
अमरावती/दि.4-नवरात्रि में माता के भक्त पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते है. इसके लिए बाजार में फलों की आवक भी बढी है. शहर के विविध क्षेत्र में सर्वत्र स्थानीय फलों सहित ड्रैगन फू्रट, कीवी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. मांग बढने से दरें भी बढ गई है. नवरात्रि उत्सव में कई लोग उपवास रखने से शरीर को उर्जा मिलें, इसके लिए अपनी मिट्टी में उगाए हुए तथा स्थानीय फलों का आहार में समावेश करें, सीजन में न आने वाले फल ना खाएं, यह सलाह आहार विशेषज्ञों ने दी.
* कई फलों के दाम में तेजी
शहर के बाजार में संतरा, मोसंबी, पपीता, केला यह फल सस्ते है. वहीं सफरचंद, अनार के दामें तेजी आई है. बाजार में 50 से 60 रुपए किलो तक अच्छे क्वालिटी संतरे व मोसंबी बिक्री के लिए उपलब्ध है. 50 से 60 रुपए प्रति डझन केला बेचा रहा है. पपीता छोडकर सफरचंद, अनार, चिकू, अमरुद, ड्रैगन फ्रंट, कीवी के दामों में तेजी है.
फलों के दाम (प्रति किलो)
सफरचंद 100 से 150 रुपए
अनार 150 से 200 रुपए
संतरा 50 से 60 रुपए
पपीता 50 से 60 रुपए
ड्रैगन फ्रूट 160 से 180 रुपए
चिकू 120 से 150 रुपए
मोसंबी 60 से 70 रुपए
अमरूद 100 से 130 रुपए
केला 40 से 60 रुपए
कीवी 140 से 160 (नग)