प्रतिनिधि/ दि.१५
अमरावती – लॉकडाउन काल में आम जनता की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. वे जैसे-तैसे अपने परिवार का भरनपोषण कर रहे है, ऐसे में महावितरण कंपनी व्दारा अनापशनाप बिजली बिल थोपा गया है. इस बिल को भर पाना संभव नहीं है. इसलिए लॉकडाउन काल के तीन माह का बिजली बिल पूरी तरह माफ किया जाए, ऐसी मांग को लेकर सोमवार के दिन विधायक श्रीकांत देशपांडे, मनपा शिवसेना गुट नेता भारत चौधरी, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे. इस बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के समय लोगों पर बेरोजगारी आ पडी है. लोगों के परिवार के सामने पेट भरने जैसी समस्या निर्माण हुई है. बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के चलते कुछ लोगों ने तो आत्महत्या तक कर डाली है. जहां लोगों के पास दो वक्त की रोटी नहीं है, ऐसी स्थिति में महावितरण कंपनी की ओर से मनमाना बिजली बिल थोपा गया है. जो लोग अपने परिवार के भोजन की चिंता में है, वे लोग इतना अधिक बिजली बिल कहां से भरेंगे. इस गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए मुखमंत्री उध्दव ठाकरे को ज्ञापन सौंपते समय कोरोना काल के तीन माह का बिजली बिल पूरी तरह से रद्द किया जाए, ऐसी मांग की जाएगी. मुखमंत्री से मुलाकात करने के लिए विधायक श्रीकांत देशपांडे, उनके साथ मनपा शिवसेना गुटनेता भारत चौधरी, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे रवाना होकर सोमवार के दिन समस्या रखेंगे.