अमरावती

लॉकडाऊन के दौर का बिजली बिल माफ करने की मांग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप अभियंता को दिया निवेदन

चांदुर बाजार प्रतिनिधि/दि.२८ – कोविड-१९ महामारी के चलते घोषित किए गये लॉकडाऊन में बिजली बिल के रीडिंग लेने की प्रक्रिया को महावितरण ने टाल दिया था. लेकिन लॉकडाऊन में धीरे-धीरे ढिलाई मिलने के बाद महावितरण की ओर से बिजली ग्राहको को बगैर रीडिंग वाले तीन माह के अनाप शनाप बिल भेज दिए गये. जिससे बिजली ग्राहको की दुविधा बढ़ गई है. इसलिए बिजली ग्राहको की दुविधा को टालने के लिए लॉकडाऊन के दौर का संपूर्ण बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने महावितरण के उप अभियंता को निवेदन दिया. निवेदन में बताया गया कि लॉकडाऊन के दौर में बिजली बिल की रीडिंग लेने के बाद महावितरण की ओर से बिजली ग्राहको को अनाप शनाप बिजली बिल भेज दिए गये है. जिससे बिजली ग्राहको की दिक्कते बढ़ गई है.पहले ही लोगोंं के पास काम धंधा नहीं है, ऐसे में अनाप शनाप बिजली बिल का भुगतान कैसे किया जाए यह संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए संपूर्ण बिजली बिल माफ कर बिजली उपभोक्ताओं को राहत दिलाई जाए अन्यथा आनेवाले १० से १५ दिनों के बाद महावितरण कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. निवेदन सौंपते समय गोपाल तिरमारे, रावसाहब गुलक्षे, आनंद अहीर, गजानन राऊत, संजय टेकाडे, शुभम तरारे, शुभम राठी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button