अमरावती

नेर पिंगलाई के मुख्य रास्ते के चौडाईकरण की मांग

बिजली के खंबे व नालियों की व्यवस्था करें

अमरावती /दि.30– भाजपा के नेर पिंगलाई शाखा द्बारा नेर पिंगलाई गांव से जाने वाले मुख्य रास्ते का चौडाईकरण कर मार्ग पर बिजली के खंबे लगाकर नालियों की व्यवस्था करने की मांग जिलाधीश के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को भेजे गये निवेदन में की गई. नेर पिंगलाई गांव से राज्य मार्ग क्रमांक 300 गुजरता है. यह मार्ग इंदौर-खंडवा राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 से जुडा है. तिवसा से रिद्धपूर मार्ग पर स्थित नेर पिंगलाई गांव में मुख्य रास्ते पर बडी संख्या में अतिक्रमण हुआ है. इनमें से कुछ अतिक्रमण निकाला गया. इस प्रक्रिया में पुरानी नालियों की टूट-फूट हुई जिससे नालियों का पानी सडक से होकर बह रहा है. बरसात में इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पडेगा. नेर पिंगलाई गांव से जाने वाले रास्ते का चौडाईकरण कर रास्तों पर स्ट्रीट लाईट बिठाने के साथ ही निकासी के पानी के लिए नालियों का निर्माण कराने की मांग की जा रही है.
इसी मुख्य मार्ग पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सरकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत व कई व्यापारी संकुल है. इस मार्ग पर दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है. इसलिए यह मार्ग चौडा कर प्राथमिक सेवा सुविधाएं की जाए, ऐसा निवेदन नारायणसिंह तंवर, सुनिल कनेर, ज्ञानेश्वर टिंगणे, भोजराज मोंढे, सागर माहोरे, पंकज सोपले, निलेश इचे आदि ने की.

Related Articles

Back to top button