सातवें वेतन आयोग के लिए राखी भेजकर मुख्यमंत्री से मांग
रापनि महामंडल बडनेरा डिपो की महिला वाहक कर्मचारियों का अनोखा उपक्रम
अमरावती/दि.28- 75 वें अमृत महोत्सव वर्ष मनाते समय राज्य परिवहन महामंडल परिवार की महिला वाहक व महिला कर्मचारियों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, परिवहन मंत्री को रक्षाबंधन निमित्त राखी भेजकर हमारा व परिवार की जीवन सुरक्षित रहने के लिए सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग की है.
राखी अभियान 30 अगस्त से 8 सितंबर तक महाराष्ट्र राज्य के परिवहन महामंडल में अभियान चलाया जाएगा. रक्षाबंधन निमित्त अनोखा आंदोलनात्मक उपक्रम महिला वाहक कर्मचारी बहनों द्वारा सहभागी होकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री महोदय को राखी भेजकर सातवां वेतन आयोग के हक की मांग ओवालनी के रुप में की जाने वाली है. महाराष्ट्र के सभी जिलों के आगार में सभी आगार की महिला वाहक व कर्मचारियों से पोस्ट द्वारा एक-एक राखी भेजकर राज्य सरकार को नींद से जगाने के लिए यह अनोखा उपक्रम चलाये जाने की मांग बडनेरा आगार की महिला व कर्मचारियों ने किया है.