अमरावती

सिध्दि विनायक मंदिर विकास की मांग

भाजपा बडनेरा मंडल सचिव तृप्ती वाठ ने सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि.12 – बडनेरा नई बस्ती गणेश नगर स्थित सुप्रसिध्द सिध्दि विनायक मंदिर का विशाल ग्राउंड है, जिसकी घेराबंदी की गई है. सिध्दि विनायक मंदिर के विकास के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों व्दारा भाजपा प्रदेश सदस्य सभागृह नेता तुषार भारतीय को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन के अनुसार मंदिर के प्रांगण में हॉल व गार्डन विकसित कर महिलाओं के लिए जिम, सौंदर्यीकरण कर विकास किये जाने की मांग की. तुषार भारतीय ने शीघ्र ही काम कराने का आश्वासन दिया. इस समय प्रमुख रुप से भाजपा बडनेरा मंडल सचिव तृप्ती वाठ, अनिकेत कडू, सुभाष ओलोकार, चेतन खरकर, ज्ञानेश्वर हडोले, विशाल वाठ, चाहकर आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button