अमरावती

आदिवासी कोली समाज की मांग

अनशनकर्ता से मिले पूर्व विधायक बुंदिले

अमरावती/दि.8– दर्यापुर तहसील कार्यालय के सामने गत 1 नवंबर से अनशन कर रहे विशाल नानासाहब बगाले से पूर्व विधायक रमेश बुंदिले ने भेंट की. बगाले की तबियत के बारे में पूछताछ की . बगाले आदिवासी कोली महादेव जाति को अमरावती राजस्व विभाग में बगैर किसी शर्त के जाति प्रमाणपत्र व जात वैधता प्रमाणपत्र देने की मांग करते हुए अनशन पर बैठे हैं. इस समय भाजपा नेता गोपाल चंदन, मदनराव बायस्कार, रविंद्र ढोकने, माणिकराव मानकर, विजयराव मेंढे उपस्थित थे.

Back to top button