अमरावतीमहाराष्ट्र

डीजी कॉटसीन कंपनी के मजदुरों की मांग हुई पूरी

वापस ली हडताल, आजाद समाज पार्टी के सफल प्रयास

अमरावती/दि.01– अप्रेल 2023 से दिसंबर 2023 का एरियस, एप्रेल 2024 की पगार वृध्दी, पीएफ, बोनस सेलरी स्लिप व मजदुरों के प्रतिनिधी ऐसी विभिन्न मांगो को लेकर विगत चार दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में डीजी कॉटसीन कंपनी के मजदुरों व्दारा हडताल शुरु थी. मजदुरों की इन मांगो को कंपनी व्दारा जिला कामगार आयुक्त की उपस्थिती में लिखित तौर पर पुरी करने के लिखित आश्वासन के पश्चात मजदुरों ने अपनी हडताल वापस ले ली है.

पिछले चार दिनों से डीजी कॉटनसीन कंपनी के कर्मचारियों का बेमुदत काम बंद आंदोलन शुरु था. 29 दिसंबर को सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय व 31 दिसंबर 2023 को हडताल मंडप में हुई चर्चा के बाद डीजी कॉटनसीन के कारखाना प्रबंधक जैन ने लिखित पत्र दिया. जिस पर सहायक कामगार आयुक्त महाले ने नोटशीट तैयार कर सभी मांगो का विवरण व कितने दिनों में यह मांग पुरी होगी. इस विषय पर लिखित स्वरुप में आश्वासन देने के बाद आजाद समाज पार्टी के समर्थन से शुरू हडलात को मजदुरों ने वापस लिया गया. आजाद समाज पार्टी के जिला संगठक अनिल फुलझेले, शहर अध्यक्ष महिला आघाडी मिना नागदिवे व संपर्क प्रमख संजय गडलिंग के हाथों हडताल वापस लिया गया. जिसमें मजदुरों की ओर से धर्मशील मेश्राम की महत्वपूर्ण भुमिका थी. सभी आंदोलन में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता किरण गुडधे के मार्गदर्शन में हुए. आंदोलन की सफलता को लेकर मजदुरों आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का आभार माना. वही मांगे समय पर पुरी नहीं होने से दुबारा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी कंपनी के व्यवस्थापकों को दी.

Related Articles

Back to top button