अमरावती

अतिवृष्टि से खराब रास्तों को सुधारने सरकार से मांगो 50 करोड

पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती-दि.8 विगत जुलाई व अगस्त माह के दौरान अमरावती शहर में तीन बार अतिवृष्टि हुई. जिसकी वजह से शहर के रास्ते काफी खराब हो गये और चूंकि इस समय मनपा के पास रास्तों की दुरूस्ती के लिए निधी उपलब्ध नहीं है. अत: मनपा प्रशासन द्वारा इस कार्य हेतु राज्य सरकार से 50 करोड की निधी मांगी जानी चाहिए. इस आशय का पत्र मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को दिया.
अपने इस पत्र में पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने कहा कि, विगत दो वर्षों के दौरान कोविड संक्रमण के चलते निधी उपलब्ध नहीं रहने की वजह से मनपा द्वारा सडकों के निर्माण व दुरूस्ती का कार्य नहीं किया जा सका था. जिसके चलते सडकोें की स्थिति पहले ही खराब थी. वहीं अब जुलाई से अगस्त माह के दौरान हुई बारिश की वजह से सडकें और भी अधिक खराब हो गई है. जिसके चलते लोगों का सडकों पर चलना मुहाल हो गया है. जिसे लेेकर बडे पैमाने पर नागरिकों की शिकायतें प्राप्त हो रही है. अत: मनपा प्रशासन ने राज्य सरकार के नियमानुसार अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान की भरपाई मिलने हेतु राज्य सरकार से 50 करोड रूपये की मांग की है.
ज्ञापन सौंपते समय पूर्व महापौर चेतन गावंडे व संजय नरवणे, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले व कुसुम साहू , पूर्व स्थायी सभापति सचिन रासने तथा पूर्व पार्षद सुनील काले, सुरेखा लुंगारे, लविना हर्षे, गंगा अंभोरे, अजय सारस्कर, प्रणीत सोनी, कुणाल टिकले, आशीष अतकरे, राजेश साहू, संजय वानरे, संजय भुजाडे, संजय नाईक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button