अमरावती

महावितरण में रिक्त टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्तियां करने की मांग

सभी उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री को भेजा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – बीते वर्ष महावितरण कंपनी की ओर से २००० उपकेंद्र सहायक व ५ हजार विद्युत सहायक पद के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. लेकिन अब तक इन रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां नहीं की गई है. यह नियुक्तियां तत्काल करने की मांग को लेकर इच्छूक सभी उम्मीदवारों ने अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन भेजा है. निवेदन में बताया गया है कि, वर्ष २०१९ में महाविरतण की ओर से २००० उपकेंद्र सहायक और ५ हजार विद्युत सहायक पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. जिसके तहत भरती प्रक्रिया के लिए राज्यभर के देढ लाख युवकों ने ऑनलाइन पद्धति से आवेदन किया था. २००० उपकेंद्र सहायक पद के लिए ऑनलाइन पद्धति से २५ अगस्त को परीक्षा ली गई. लगभग १ साल बाद यानि २८ जून २०२० में भरती प्रक्रिया के परिणाम घोषित किये गये. यह परिणाम घोषित होने के बाद १५/१६ जुलाई को दस्तावेजों की जांच पडताल करने की तिथी घोषित की गई. इसके बाद भी दस्तावेजों की जांच नहीं की गई. ठीक इसके बाद महावितरण की ओर से १५-१६ सितंबर को दस्तावेजों की जांच पडताल करने के लिए नई तिथि की घोषणा की गई. लेकिन इस दिन भी दस्तावेजों की जांच पडताल नहीं की गई. जिसके चलते पात्र उम्मेदवार नियुक्ति से वंचित नजर आ रहे है. इसलिए पात्र उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच पडताल कर उनकों नियुक्तियां देने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय प्रविण काले, प्रतिक औतकर, पवन सोलंके, उमेश अढाउ, अनुप दंडे, नितेश उईके, अभिजित अंबाडकर, राधिका राउत, रोहित शेलके, विवेक पाटील, राजु खोब्रागडे, दिपक तलमले, सुरोज घाटोल, सुशिल खांडेकर, आकाश बाते, अविनाश अंबाडकर, मो. जुबेर मो. अनिस, सिद्धार्थ नागले, सागर पोहनकर, दिपक सोलंके आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button