अमरावतीविदर्भ

रेती की नीलामी तत्काल करने की मांग

कामगार संगठन के प्रभाकर शिंदे ने तहसीलदार को दिए निवेदन

प्रतिनिधि/दि.२१
नांदगांव खंडैश्वर-निमाणकायै कामगार फेडरेशन व कृति समिती की ओर से रेती की नीलामी तत्काल शुरु करने, रेनिवल का कार्य शुरु करने सहित अन्य मांगो को लेकर तहसीलदार के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को निवदेन भेजा गया है. निवेदन में बताया गया है कि, लोकसभा, विधानसभा, ग्रामपंचायत की चुनावी आचार संहिता जारी रहने की वजह से सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय में पंजीकृत निर्माण कार्य कामगारो का रिनिवल नहीं हो पाया है. यह रिनिवल का काम तत्काल शुरु किया जाए. कोविड-१९ में सरकार ने निमार्ण कार्य मजदूरों को जो २ हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है उसमें रिनिवल की शर्त लगायी गई है. जिसके चलते ८०हजार कामगारों में से केवल ३९ हजार कामगारों को ही इसका लाभ मिलेगा. इसलिए सालाना रिनिवल करना महत्वपूर्ण है. अन्यथा कार्ड रद्द होने की संभावना है. अब तक १५ हजार लेागों ने ऑनलाइन पंजीयन की प्रोसेस पूरी की है. लेकिन इनमे से केवल १७५ लोगों को ही स्मार्ट कार्ड दिया गया है. स्मार्ट कार्ड कामगारों को जल्दी दिए जाए, बांधकाम मजदूरों द्वारा रिनिवल करने के बावजूद भी दो माह बीतने पर भी दो हजार रुपए हआर्थिक लाभ नहीं दिया गया है. वह लाभ तत्काल दिया जाए, घर बनाने के लिए निर्माण कार्य मजदूरों को ५ लाख रुपए दिए जाए, निर्माण कार्य कामगारों को घर दुरुस्ती के लिए २ लाख दिए जाए, सभी श्रमिक जनता का बिजली बिल माफ किया जाए, सभी निमार्ण कार्य कामगारो ंको कोरोना के दौर में ६ माह तक ७५०० रुपए दिए जाए, रेती घाटों की नीलामी तत्काल की जाए, सामग्री खरीदने के लिए ५ हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की जो योजना सरकार ने बंद की थी उसे शुरु किया जाए, निर्माण कार्य कामगारों की लडकियों की शादी के लिए ५०हजार रुपए दिए जाए, निर्माण कार्य कामगारों को उम्र के ६० वर्ष होने के बाद ५ हजार रुपए पेंशन योजना शुरु की जाए, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर यूएपीए, एनएसए के अपराध दर्ज कराना बंद करने की मांग की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button