अमरावती

अनधिकृत प्लॉट अधिकृत करने की मांग

पार्षद तुषार भारतीय ने म्हाडा मुख्य अधिकारियों को दिया निवेदन

अमरावती/ दि.23 – साईनगर प्रभाग की म्हाडा बस्ती में रहने वाले परिवारों के छोटे-छोटे प्लॉट उनके नाम पर अधिकृत करने की मांग को लेकर पूर्व स्थायी समिति सभापति तथा गुटनेता तुषार भारतीय ने म्हाडा के मुख्य अधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि, म्हाडा बस्ती में रहने वाले परिवारों ने अनेक मूल मालिकों से छोटे-छोटे प्लॉट खरीदे है और उनका व्यवहार स्टैम्प पेपर पर हुआ है. इन लोगों के प्लॉट उनके नाम पर कराने के लिए पत्र दिया गया था, लेकिन अब तक अनधिकृत प्लॉट अधिकृत नहीं किया गया है. इसलिए जल्द से जल्द यह कार्य पूरा करने की मांग की गई है.

Back to top button