अमरावती

हजार बेड का चिल्ड्रेन कोविड अस्पताल बनाने की मांग

सांसद नवनीत राणा तीसरे लहर के संकट से गंभीर

अमरावती/दि.13 – कोरोना की तीसरी लहर के खतरे की संभावना को भांपते हुए राज्य के हर जिले में 1 हजार बेड का चिल्ड्रेन कोविड हॉस्पिटल तैयार किए जाए. जहां पर ऑक्सीजन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो. यह आह्वान सांसद नवनीत राणा ने किया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से तैयारी में जुट जाने का सुझाव दिया है. ताकि यदि संकट आता भी है तो व्यवस्थाएं पहले से ही तैयार रहे.
सांसद नवनीत राणा ने कल बुधवार को एक वीडियो शेअर करते हुए बताया कि डब्ल्यूएचओ व केंद्र सरकार की हेल्थ मिनिस्ट्री की जानकारी व गाईडलाइन के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर संभावित है. जिस तरह पहली लहर में बुजुर्गों को खतरा हुआ, दूसरी में युवाओं में संक्रमण बढता दिखाई दिया और डेथ रेट भी बडा. वहीं अब तीसरी लहर में बच्चे इसकी चपेट में आने की संभावना है, ऐेसे में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर 1 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु करें ताकि बच्चों को सुरक्षित किया जा सके. साथ ही पालक भी अपने बच्चों का खास ध्यान रखे.

Related Articles

Back to top button