अमरावतीमहाराष्ट्र

सीएम से होली के पहले मजदूरी देने की मांग

चिखलदरा /दि.4– मेलघाट मेें आने वाले धारणी और चिखलदरा तहसील के करीब 60 हजार मजदूरों ने मनरेगा के तहत काम किया था. लेकिन उनकी मजदूरी सरकार की ओर से नहीं दी गई है. इस मुद्दे को लेकर मजदूरों ने मांग की थी कि, होली के पहले उन्हें उनके काम की मजदूरी दी जाये. मजदूरी देने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में मेलघाट के विधायक केवलराम काले ने मुलाकात की और पत्र देकर निधि देने की मांग की है.
चिखलदरा और धारणी तहसील में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत हजारों मजदूरों ने काम किया है. लेकिन सरकार द्वारा उन्हें मजदूरी की राशि नहीं दी गई. इससे मजदूर आर्थिक संकट में है. गत दिनों मजदूरों की मजबूरी के लिए विधायक केवलराम काले से मांग की गई थी. विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर होली के पूर्व मजदूरी देने की मांग की है. मजदूरों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पडे. इसलिए सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत विविध विकास के काम शुरु किये है.

Back to top button