अमरावती

नियमानुसार 18 मिटर रास्तें का निर्माण करने की मांग

गांव संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.10- जिले में रिद्धपुर से तिवसा मार्ग पर काम शुरु है. लेकिन इस मार्ग पर के अतिक्रमण को बचाने के लिए कम चौडा रास्ता बनाया जा रहा है. अधिकारियों की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिस पर कडी कार्रवाई करने की मांग गांव संघर्ष समिति नेरपिंगलाई द्बारा जिलाधीश से की गई.
शिकायत में गांव संघर्ष समिति ने बताया कि, रिद्धपुर से तिवसा रास्तें का निर्माण शुरु करते वक्त इस मार्ग पर जो अतिक्रमण था, उसे हटाकर लोगों की जमीन अधिग्रहित की गई. कुल 18 मिटर चौडा यह रास्ता है, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस मार्ग पर के घर व दूकानदारों के साथ साथ मिलाकर रास्तें के नक्शे में बदलाव कर कम चौडा रास्ता बनाना शुरु किया है. निर्माण ठेकेदार व सरकारी अधिकारी भी इसमें मिले है. इसलिए इस मार्ग का निर्माण नियमा नुसार ही किया जाए, अन्यथा समूचा गांव भूख हडताल करेगा, ऐसी चेतावनी जिलाधीश को सौंपे गये निवेदन में की गई. निवेदन देते वक्त सुनिल तायवाडे, गुलाम भाई, रामदास भेले, अमोल नवले, प्रमोद घाटे, विलास क्षिरसागर, प्रज्वल बरडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button