अमरावती

कोकर्डा बसस्टॉप पर यात्री शेड का निर्माण करने की मांग

छात्रों व यात्रियों को हो रही परेशानी

दर्यापुर/ दि. 27-समीपस्त कोकर्डा में यात्री शेड नहीं रहने से छात्रों व यात्रियों को परेशानी हो रही है. भीषण गर्मी, बारिश के दिनों में यात्रियों को असुविधा होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कोकर्डा बसस्टॉप पर यात्री शेड व प्रसाधन गृह का निर्माण किया जाए, यह मांग छात्र नेता महेश बुंदे ने की है. बुंदे के मुताबिक यात्री के शेड नहीं रहने से बसस्टॉप पर बस की प्रतीक्षा के करने वाले यात्रियों को आस पास के पानठेला, व अन्य दुकानों का सहारा लेना पडता है. धूप या बारिश से बचने के लिए पास की दुकानों में जाना पडता है. इस तकलीफ को देखते हुए कोकर्डा बस स्टॉप पर यात्री शेड बनाए जाए तथा प्रसाधन गृह का भी निर्माण करने की मांग जोर पकड रही है.

Back to top button