अमरावतीमहाराष्ट्र

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के लिए समयावधि बढाकर देने की मांग

अमरावती/दि.5– आरटीई अंतर्गत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के प्रवेश के लिए निजी अंग्रेजी शाला के प्रवेश के लिए चयनीत हुए विद्यार्थियों का ऑनलाईन प्रवेश निश्चित करते समय पालको को दुविधा का सामना करना पड रहा है. इस कारण ऑनलाईन प्रवेश की अवधि एक सप्ताह बढाने की मांग अनेक पालक व संगठनाओं द्वारा की जा रही है.
आरटीई प्रवेश प्रक्रिया से चयनीत हुए पाल्यों का प्रवेश 5 अगस्त तक करने की अवधि है. ऐसा रहते 4 अगस्त की शाम तक आरटीई प्रवेश के लिए चयनीत हुए 2300 में केवल 1425 पाल्यो का प्रवेश निश्चित किया है. इस कारण 40 फीसद पाल्यो का प्रवेश शेष है. प्रवेश के लिए एक सप्ताह का समय बढाकर देने की मांग हो रही है. जिले में आरटीई प्रवेश के लिए 232 शालाओं में 2 हजार 369 सीट प्रवेश के लिए उपलब्ध है. इसके लिए जिले से 6626 विद्यार्थियों के आवेदन आए. इसमें से 2300 विद्यार्थियों का लकी ड्रॉ की माध्यम से चयन हुआ. प्रवेश के लिए 2300 बालको का चयन होकर 1425 विद्यार्थियों का प्रवेश अब तक कन्फर्म हुआ है.

Related Articles

Back to top button